Skip to main content
अतरौलिया। त्योहारों के मद्देनजर बैंकों में चलाया गया चेकिंग अभियान।
अतरौलिया। त्योहारों के मद्देनजर बैंकों में चलाया गया चेकिंग अभियान। बता दें कि थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत के यूनियन बैंक समेत अन्य प्रमुख बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया गया ।इस चेकिंग अभियान के दौरान बैंकों में हो रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोगों को सुविधाजनक तरीके से लाइन में खड़े होकर लेन-देन करने की हिदायत दी गई साथ ही साथ बैंक के सीसीटीवी कैमरे ,अग्निशमन यंत्रों ,गार्ड ड्यूटी, पुलिस ड्यूटी आदि की जांच की गई। तत्पश्चात बैंकों के बाहर खड़ी दोपहिया वाहनों की भी चेकिंग की गई। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की खड़ी गाड़ियों की तलाशी भी ली गई और बैंक ड्यूटी पर तैनात लोगों को बिना नंबर की खड़ी दोपहिया वाहनों की जानकारी देने की बात कही गई। इस मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment