Skip to main content
अतरौलिया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर किया गया सम्मानित ।
बता दे कि सोमवार को यस डी ग्लोबल पब्लिक स्कूल भगवान पुर ,मदिया पार में सत्र 2021/22 वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान बच्चो में काफी खुशी रही,तो वही अभिभावकों में भी खुसी देखने को मिली।विद्यालय के डायरेक्टर राधे स्याम यादव तथा प्रिंसीपल अनिता यादव द्वारा बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।सर्वोच्च्य अंक प्राप्त करने वाले लोगो मे कक्षा 7 का छात्र दीपांशु यादव 98.63% कक्षा 4 का छात्र संस्कार सिंह 98.38% कक्षा 8 की छात्रा अनन्या मिश्रा 97.88% को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रीना यादव ,रमाकांत वर्मा, प्रदीप यादव, पवन पांडे ,कन्हैया मौर्या ,ज्योति प्रकाश मौर्य ,दीपक कुमार कमलेश ,अंतिमा सिंह, धर्मेंद्र ,प्रतिभा यादव समेत लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment