*आज परवेजाबाद ग्राम सभा के जोलहापुर गांव में बीडीसी चन्द्रशेखर यादव उर्फ पप्पू यादव के द्वारा दिया गया शादी विवाह में खाना बनाने के लिए सभी प्रकार का बर्तन*

 

  

*रिपोर्टर राम भवन यादव* 

बता दें कि जब से गांव में प्रधानी और बीडीसी का चुनाव हो रहा है तब से आज तक कोई प्रधान या बीडीसी ने कभी ऐसा काम ही नहीं किया था गांव के लिए, कि गांव वालों को ऐ सब सामान उपलब्ध कराई जाए । इसलिए हमारे गांव के वर्तमान प्रत्याशी बीडीसी चन्द्रशेखर यादव ने जोलहापुर गांव वालों को शादी विवाह में खाना बनाने का सारा सामान उपलब्ध कराए। गांव के हक में ऐसा काम किया कि लोग उनकी सराहना कर रहे हैं । उसके आगे भी भरोसा रखते हैं कि बीडीसी आगे चलकर और भी काम कराएंगे । बीडीसी के इन कामों से गांव वालों में एक खुशी का माहौल बना हुआ है । चन्द्रशेखर यादव उर्फ पप्पू यादव बीडीसी प्रत्याशी से बात चीत करने पर पता चला कि सारी उपलब्ध कराई गई सामग्री लगभग पचास हजार के करीब बताई जा रही है । और अभी जगदीशपुर और परवेजाबाद गांव वालों को बर्तन देने के लिए कहे हैं ओ भी एक सप्ताह। गांव में पूरे गांव के लोग इकट्ठा थे । सब सामान एक सुरक्षित जगह रखी गई है। वहां पर मौजूद गांव के लोग जैसे , सतिराम यादव , रामचन्द्र यादव , ध्यानचंद यादव , चन्द्रशेखर यादव , अरुन गौड़ , पांचू उर्फ डोलई , चौथी , सभी लोग मौजूद रहे।

Comments