Skip to main content
अतरौलिया। अस्पताल को दिया गया आर ओ वाटर कूलर,जनता
अतरौलिया। अस्पताल को दिया गया आर ओ वाटर कूलर,जनता
मेडिकल हॉल द्वारा सराहनीय पहल। बता दे कि क्षेत्र के 100 शैय्या मेटरनिटी विंग महिला अस्पताल में भीषण गर्मी में मरीजों तथा उनके परिजनों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जनता मेडिकल हॉल के सहयोग से शुद्ध पेयजल हेतु आर ओ वाटर कूलर दिया गया, जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा है। वही भीषण गर्मी में दूर-दूर से आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों को अस्पताल परिसर में ही शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए एक सराहनीय पहल जनता मेडिकल हॉल द्वारा की गई। अस्पताल परिसर में आर ओ वाटर कूलर के लग जाने से लोगों को अब ठंढा व शुद्ध पेयजल मिल रहा है वही अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर के के झा ने बताया कि नगर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई जनता मेडिकल हॉल द्वारा 100 शैय्या महिला अस्पताल को एक आर ओ वाटर कूलर डोनेट किया गया है जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों को भीषण गर्मी में शुद्ध व ठंढा पेयजल मिले ।इसी के साथ ही अन्य लोगों को भी इस तरह की सुविधा मिले उन्होंने कहा कि समाजसेवी तथा प्रतिष्ठित लोगों को इस तरह का पुनीत कार्य करना चाहिए जिससे जनता का भला हो। इस मौके पर स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर के के झा, अली हसन, भालू मिश्रा ,पंकज पांडे, समेत सभी स्टाफ मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment