Skip to main content
अतरौलिया ।मातृ शिशु महिला कल्याण संघ आजमगढ़ के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गिरिजावती की अध्यक्षता में विभिन्न पदों पर हुआ चुनाव।



अतरौलिया ।मातृ शिशु महिला कल्याण संघ आजमगढ़ के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गिरिजावती की अध्यक्षता में विभिन्न पदों पर हुआ चुनाव। बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर रविवार को महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए विभिन्न पदों पर चुनाव कराया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए उषा देवी उपाध्यक्ष पद के लिए नीरज विश्वकर्मा, मंत्री पद के लिए अमरावती यादव, तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए अवनीश यादव का चुनाव किया गया। इस दौरान एएनएम संघ की जिला अध्यक्ष प्रभा सिंह ने बताया कि हमारा 29 अप्रैल को चुनाव हुआ था ।हम लोगों द्वारा प्रत्येक पीएचसी पर अध्यक्ष उपाध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष का चुनाव करते हैं उसी उद्देश्य से आज रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित हुए हैं। कोविड-19 टीकाकरण हुआ था जिसमें ₹3000 प्रति कर्मचारी मानदेय आया था। इस समय जिले की स्थिति बहुत ही खराब है जिसे मेरे द्वारा कई बार मीडिया के माध्यम से भी उठाया गया, जैसे सठियाव पीएचसी पर 17 से 18 हज़ार रुपए महिलाओं को मिला है और अन्य पीएचसी पर 2000 वही अतरौलिया समेत कुछ पीएचसी पर अभी तक एक भी पैसा नहीं आया ।बजट की मांग की गई है बजट आने के बाद अगर नहीं मिला तो पूरे जिले में इसके लिए महासंग्राम होगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन उठाने के लिए वैक्सीनेटर होते हैं जबकि महिलाओं पर इसके लिए दबाव बनाया जाता है। इस मौके पर उषा देवी, नीरज विश्वकर्मा, अमरावती यादव, अवनीश यादव, सुमन चौरसिया ,मंसा देवी, सुभावती, सौभाग्यवती, रंजना राय ,अंतिमा शुक्ला आदि मौजूद रही।
Comments
Post a Comment