रिपोर्टर राम भवन यादव
आजमगढ निजामाबाद थाना परिसर में खड़े लावारिस वाहनो का साफ सफाई व स्वच्छ हेतु थाना परिसर में खड़े सीज गाडियों में शामिल बाईको का मंगलवार को मूल्यांकन के लिए आई आई टेकनिक्ल इन्जीनियर आजमगढ ने मौके पर लावारिस वाहनो का मूल्याकंन किया और वही मौके पर मौजूद दिवान अन्य स्टाप मौजूद रहे और उन गाडियों का नीलामी के लिए निर्णय लिया गया कि चौबीस पाच दो हजार बाईस को एस डीएम थाना प्रभारी के देख रेख में थाना परिसर में समय दस बजे नीलामी किया जाएगा जिसमे आम जन अधिक से अधिक भाग नीलामी में ले उसके लिए न्यूज चैनल दैनिक अखबार बेब न्यूज के माध्यम से सूचना देकर आम जनता को सचेत करते हुए उन लावारिस वाहनो के नीलामी में भाग ले ।।
Comments
Post a Comment