Skip to main content
आजमगढ़ 16 जून-- 69-आजमगढ़ लोकसभा उप निर्वाचन 2022 के विधानसभा 345-सगड़ी का मा0 प्रेक्षक श्री नीलकण्ठ टीकम द्वारा
आजमगढ़ 16 जून-- 69-आजमगढ़ लोकसभा उप निर्वाचन 2022 के विधानसभा 345-सगड़ी का मा0 प्रेक्षक श्री नीलकण्ठ टीकम द्वारा वल्नरेबल मतदान केन्द्र प्रा0वि0 बनकट बूथ संख्या-403, मकतब स्कूल अन्जान शहीद के बूथ संख्या- 274 व 275, प्रा0वि0 जीयनपुर प्रथम बूथ संख्या-323, 324, 325, 326 व 327 एवं उच्च प्रा0वि0 महुला के बूथ संख्या-159, 160 व 161 मतदान केन्द्रों एवं तहसील सगड़ी में चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया।
मा0 प्रेक्षक महोदय द्वारा जनपद आजमगढ़ व मऊ बार्डर (महुला चेक पोस्ट) पर स्थापित एसएसटी टीम के चेकिंग रजिस्टर का मुआयना किया गया तथा महुला- गढ़वल बॉध पर देवारा क्षेत्र के ग्राम गांगेपुर मठिया में ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनें तथा निडर होकर शान्तिपूर्ण ढंग से अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। मतदान के दिन वर्षा होने पर जल भराव एवं विद्युत व्यवस्था के दृष्टिगत मौके पर उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को समस्या के समाधान हेतु निर्देश दिये गयेl वल्नरेवल क्षेत्रों के बूथों के साथ संवेदनशील, अति संवेदनशील एवं अन्य सामान्य बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित सम्बन्धित सुपरवाइजर व बीएलओ को बूथ पर सभी सुविधाओं हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये व मौके पर उपस्थित वल्नरेवल प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सूनें।
Comments
Post a Comment