अतरौलिया ।जुमे की नमाज के बाद सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने नगर में किया फुट पेट्रोलिंग, लोगों से शांति की अपील।



 

बता दें कि आज शुक्रवार जुमे की नमाज सकुशल संपन्न होने के उपरांत नगर क्षेत्र में थाना अध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के जवानों संग ने फुट पेट्रोलिंग करते हुए क्षेत्र का जायजा लिया तथा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान मस्जिदों के आसपास रुट मार्च कर मुस्लिम धर्म गुरुओं से वार्ता की गई तत्पश्चात लोगों से आपसी भाईचारा व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के कोचिंग संस्थान ,रोडवेज तथा संभ्रांत लोगों से वार्ता करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई ।अग्निपथ पर उपजे बवाल को लेकर कहीं भी किसी प्रकार की कोई हिंसा ना हो जिसके लिए ग्रामीण अंचलों में भी युवाओं से वार्ता कर लोगों को जानकारी दी गई, साथ ही साथ लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान नगर क्षेत्र के दुर्गा मंदिर, गोला बाजार ,बब्बर चौक, बरन चौक, केसरी चौक, रोडवेज मदिया पार मोड़ आदि स्थानों पर रूट मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Comments