अतरौलिया । कड़ाही चढ़ाने गए परिवार की खुशियां मातम में बदली,पोखरे में डूबने से युवक की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम ।


 बता दें कि थाना क्षेत्र के जमीन दशाव गांव निवासी निखिल शर्मा पुत्र छोटेलाल शर्मा उम्र 17 वर्ष की आज रविवार की सुबह लगभग 10:00 बजे प्रथम देव (बहिरा देव) स्थान पर गहरे पोखरे में नहाते समय पैर फिसल जाने की वजह से डूब कर मौत हो गई, जिसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक निखिल शर्मा मां-बाप का एकलौता संतान था जिसकी एक बहन रिया 13 वर्ष भी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह धार्मिक स्थल प्रथम देव स्थान पर कड़ाही चढ़ाने गए परिजनों के संग निखिल भी गया था जहां लोगो को नहाता देख बिना बताए ही पोखरे की तरफ चला गया और सीढ़ियों से उसका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में समा गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता छोटे लाल शर्मा सूरत में किसी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते हैं जहां उसकी मां माधुरी तथा बहन रिया भी साथ में ही थी। इस दर्दनाक मौत की खबर सुन परिजनों में होश उड़ गए और पूरे परिवार में कोहराम मच गया। तत्पश्चात इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने अतरौलिया थाने पर दी जहां मौके पर पुलिस पहुंच गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Comments