Skip to main content
फेसबुक पर गाली गुप्ता देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
बता दें कि अभियुक्त द्वारा अपने मोबाइल से फेसबुक पर राजनैतिक दल विशेष को गाली गुप्ता देते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। जिससे विभिन्न वर्गो में शत्रुता पैदा होने व विवाद होने की प्रबल सम्भावना को देखते हुए धानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता के तहरीर पर थाना अतरौलिया पर मु0अ0सं0 208/22 धारा 67 IT Act व 505 (2) IPC मो0 इस्लाम हुसैन पुत्र शमीम अंसारी निवासी ग्राम तपनी थाना गड़वार जनपद बलिया हाल पता सरैया रत्नावे थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। आज दिन बुधवार को थाना अध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता मय हमराह का0 मनीष चौहान, का0 रामाशीष प्रजापति, का0 सुमन प्रभात के साथ मुकदमे में वांछित अभियुक्त को तलाश कर रहे थे, सरैया रत्नावे अभियुक्त के घर गिरफ्तार कर उनके परिजन को कारण गिरफ्तारी बताते हुये, चालान न्यायालय किया गया ।
Comments
Post a Comment