Skip to main content
अतरौलिया ।आर सी एम वंडर वर्ल्ड क्विक का हुआ भव्य उद्घाटन।



बता दे कि क्षेत्र के मदिया पार मोड़ के समीप शिवालिका इंटरप्राइजेज वंडर वर्ल्ड क्विज़ आरसीएम का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजकुमार यादव स्टार एमराल्ड द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। क्षेत्र का यह पहला आरसीएम शोरूम होगा जहां लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सामान आसानी से मिलेगा। कंपनी के स्टार एमराल्ड राजकुमार यादव ने बताया कि आरसीएम एक प्रोडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। अन्य एम एल एम कंपनी की तरह कोई भी व्यक्ति आरसीएम से बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ सकता है। उन्होंने बताया कि आरसीएम नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ने पर ग्राहकों को सीधा फायदा होगा। कंपनी के माध्यम से सीधे ग्राहकों को सामान मिलता है और जो बिचौलियों को फायदा होता था वह अब सीधे ग्राहकों को मिलेगा, जो पैसा प्रचार में जाता था वह सीधे ग्राहकों को जाता है। यह पूरे भारत के अलग-अलग राज्य व जिले में स्थापित है। क्षेत्र के अतरौलिया में यह पहली बार खुला है। यहां से खरीदारी करने पर एमआरपी से 30% की छूट मिलेगी तथा प्रत्येक सामान पर पक्की बिल मिलेगी तथा 100% वर्जिनल सामान लोगो को मिलेगा। इस बिल में बेचने वाले का नाम ,बनाने वाले का नाम तथा कंपनी का नाम होता है तथा सामान पर जीएसटी काटकर मिलता है। इस मौके पर दीनदयाल यादव ,हरीराम बागी, राज बहादुर यादव ब्लाक प्रमुख बलरामपुर, अशोक राजभर, प्रोपराइटर लालचंद यादव ,संजय, सतीश ,चंद्रकेश यादव गोरे, रमेश, राहुल, दयाराम ,विनीत राज तथा काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment