अतरौलिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस हाई अलर्ट, सीमा सुरक्षा बल के जवानों संग क्षेत्र में किया रूट मार्च ।
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस के जवानों ने नगर पंचायत समेत क्षेत्र में रूट मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। जुमे की नमाज के बाद कानपुर में भड़की हिंसा के दौरान पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है तथा उपद्रवियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता तथा सीमा सुरक्षा बल के सीओ जेबीएन सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत के बब्बर चौक, दुर्गा चौक, मुस्लिम बस्ती, मुसाफिर चौक, जयसवाल मोहल्ला, में रूट मार्च करते हुए लोगों से शांति की अपील की गई तत्पश्चात यह रूट मार्च पुनः केसरी चौक पर जाकर समाप्त हुआ। एक प्लाटून सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे नगर में भ्रमण करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की तथा उपद्रव , अशांति फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप ट्विटर या अन्य किसी माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी अफवाह फैलाई जाएगी तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।इस दौरान पुलिस प्रशासन के लोग लगातार क्षेत्र में भ्रमण पर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कहीं जा रही है। रूट मार्च के दौरान उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, गोपाल जी, शैलेश यादव ,रविंद्र प्रताप यादव समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment