Skip to main content
अतरौलिया ।सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ रेस ।
अतरौलिया ।सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ रेस ।बता दें कि नगर पंचायत में बुधवार से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलेगा। इसे रिडक्शन, अवेयरनेस सर्कुलर एंड मास इंगेजमेंट (रेस) नाम दिया गया है। चार दिन तक नगर में तथा सड़क पर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक करेंगी। इसका मकसद पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। बुधवार को सुबह 7 बजे से माई प्लास्टिक फ्री लाइफ थीम के आधार पर रेस की शुरुआत और स्वच्छता के प्रति लोगो को सपथ दिलाई गई । कार्यक्रम अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा ने नगर कर्मचारियों को शपथ दिलाई तथा बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी प्रतिबंध लगाने हेतु नगर पंचायत समेत मुख्य स्थल, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक जगहों पर प्लास्टिक जमा कर सफाई की जाएगी तथा लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक गिरिजेश यादव ,सूरज सिंह समेत नगर कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment