सावन में प्रकट शिव शंकर (भोलेनाथ) का शिवलिंग दोहरीघाट सुबह 11:00 बजे सरयू नदी में कुछ मल्लाह मछली मारने जा रहे थे ।


बता दें आज सुबह 11:00 बजे सरयू नदी में कुछ मल्लाह मछली मारने जा रहे थे । उन्होंने रेत में थोस् धातु का कुछ दिखाई दिया । वहीं पास में कुछ मछली मार रहे हैं मल्लाह को बुलाया और उनको खुदाई करके देखने लगा उसको शिवलिंग आकर् का दिखाई दिया । उसको बाहर निकाल कर बाबा मेला राम मंदिर में लाएं उसके बाद पूजन अर्चना करके पुलिस को सूचना दिया गया पुलिस आने के बाद । शिवलिंग को थाने में लेकर गया उसके बाद दोहरीघाट जनता को जानकारी होने पर लिंग का दर्शन करने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गया और नजदीकी थाना थानेेे  में  ले जाया गया और वही पे हर हर महादेव के नारा से गूंज उठा शिवलिंग 30 किलो चांदी का बताया जा रहा है

 

Comments