सरिया चोरी का आरोपी ट्रक समेत गिरफ्तार, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे की सरिया हुई थी चोरी, अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा।

 




 बता दें कि भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक रामाकांत मिश्रा द्वारा अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से काफी दिनों से सरिया चोरी हो रही है जिसमें कुछ तथाकथित लोग तथा निर्माण विभाग के कर्मचारी सम्मिलित हैं। इसे संज्ञान में लेते हुए अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर अतरौलिया थाने में ट्रक बरामद करते हुए चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक रुद्र भान पांडे ने बताया कि दिलीप प्राइवेट लिमिटेड भोपाल कंपनी के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस के लाईजिनिंग मैनेजर संतोष कुमार सिंह के तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ट्रक को कब्जे में ले लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है इस संबंध में भाजपा क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्रा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है और कुछ तथाकथित समाज विरोधी लोग इसमें निजी व्यवसाय अपनाए हुए हैं कहीं ना कहीं यह चोरी गुणवत्ता को प्रभावित करेगी।

Comments