आयरन स्टोर की दुकान से हुई चोरी ,कैश के साथ दो मोटर भी उठा ले गए चोर



आयरन स्टोर की दुकान से हुई चोरी ,कैश के साथ दो मोटर भी उठा ले गए चोर

चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी

अतरौलिया, आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी चौराहे पर अतरौलिया ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव के भाई अजय सिंह यादव की अजय आयरन स्टोर के नाम से दुकान है। शनिवार की शाम को रोज के भांति अजय अपनी दुकान बंद कर के अपने घर ख़िरीडीहा चले गए। सुबह जब आकर के दुकान खोले तो दुकान में समान बिखरा हुआ था,तथा अन्य सामान देखकर उनके होश उड़ गए, स्थिति को भापते देर नहीं लगी की दुकान में चोरी हुआ है।जब वह अपने कैश काउंटर में अपना गल्ला खंगाले तो उसमे रखा ₹70 हज़ार नगदी के गायब तथा दुकान के अंदर से दो मोटर जिसकी कीमत लगभग 15 हज़ार उसे भी चोरों द्वारा चोरी कर ले गए।, चोरी की घटना सुनकर लोगो मे काफी आक्रोश है, चोरों की हरकत सीसी टीवी कैमरा में कैद हुई, जहां पर छत के रास्ते से चोर दुकान में घुसे थे।

इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही अतरौलिया थाना अध्यक्ष रूद्र भान पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किए तो सीसीटीवी फुटेज में चोरों की हरकत पूरी तरह रिकॉर्ड है जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई। दुकान के मालिक अजय सिंह यादव द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

Comments