Skip to main content
नगर पंचायत अतरौलिया के सफाई कर्मचारी की मौत के बाद अन्य सफाईकर्मियों ने आज आन्दोलन कर दिया।
अतरौलिया आजमगढ़। नगर पंचायत अतरौलिया के सफाई कर्मचारी की मौत के बाद अन्य सफाईकर्मियों ने आज आन्दोलन कर दिया। सफाई कर्मियों द्वारा आज सफाई कार्य भी नहीं किया गया। मृतक के परिजनों सहित सफाईकर्मी नगर पंचायत अतरौलिया के कार्यालय पर आज सुबह 9 बजे धरने पर बैठ गये। परिजनों द्वारा सफाईकर्मी की हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सफाई कर्मचारियों ने मांग किया कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कराई जाय। बैंक द्वारा जो पैसे का लेन-देन किया गया है उसमें बैंक की भूमिका की भी जांच किया जाय।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डा0 लव कुमार मिश्रा, नगर पंचायत के चेयरमैन सुभाष चन्द्र जायसवाल तथा सभासद दिनेश मद्धेशिया मौके पर पहंुच गये। सफाई कर्मियों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन की सूचना से अतरौलिया थानाध्यक्ष रूद्रभान पाण्डेय से अवगत कराया। कर्मचारियों द्वारा मांग किये जाने के बावत थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज कर्मचारियों के प्रतिनिधि को दिखाकर मामले को शांत कराया गया। थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों ने पुनः 12 बजे से सफाई कार्य प्रारम्भ कर दिया।
Comments
Post a Comment