मुख्यमंत्री जी द्वारा मंच से विभिन्न योजनाओं में 20 पात्र लाभार्थियों में डेमो चेक





 मुख्यमंत्री जी द्वारा मंच से विभिन्न योजनाओं में 20 पात्र लाभार्थियों में डेमो चेक

सुप्रीम टीम समाचार ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा आजमगढ़

आजमगढ़ 04 अगस्त-- मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद आजमगढ़ के आईटीआई ग्राउण्ड में रु0 143 करोड़ की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 19 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने आईटीआई मेंहनगर का निर्माण, आईटीआई मार्टिनगंज का निर्माण, घाघरा नदी के दाएं तट पर स्थित गांगेपुर मठिया रिंग तटबंध का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाऊ मोहम्मदपुर का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर को उच्चीकृत करते हुए 100 शैय्या चिकित्सालय भवन का निर्माण, ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट आजमगढ़ का निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इसी के साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी ने लारपुर साहब अली संपर्क मार्ग का निर्माण, कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा फार्म का सुदृढ़ीकरण, मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसमिनेशन सेंटर अतरौलिया का निर्माण तथा परशुरामपुर से एमजी बंधा संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मंच से विभिन्न योजनाओं में 20 पात्र लाभार्थियों में डेमो चेक/स्वीकृति पत्र/आवास की चाभी प्रदान की गयी। जिसमें सूर्य देई, सुभाष चन्द्र को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में, तारा देवी, अंजू देवी को इन-सीटू योजना में, पूनम, कुसुम को स्वयं सहायता समूह को सीसी डेमो चेक, बादामी एवं मीना को मुख्यमंत्री आवास योजना में चाभी, अनीता प्रजापति को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में आवास की चाभी, बुद्धु राम को पीएम स्वनिधि योजना में, प्रमोद कुमार यादव को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में, राजधारी यादव को ओडीओपी में, दयाराम को मोटर साइकिल विथ आई0बाक्स, याहिया अंसारी को थ्री व्हीलर एवं विथ आईस बाक्स, ममता एवं जय भारत को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड योजना में, अर्पिता यादव को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में, अंजलि शर्मा को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में, जयाराम को घरौनी वितरण एवं अनन्त प्रताप भारती को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन में योजना में स्वीकृति पत्र/डेमो चेक/आवास की चाभी प्रदान की गयी। 

मा0 मुख्यमंत्री जी ने आईटीआई ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डेमो चेक/स्वीकृत पत्र/आवास की चाभी वितरित करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद आजमगढ़ ऋषि मुनियों व साहित्यकारों की धरती है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने ऋषि-मुनियों, क्रांतिकारियों एवं साहित्यकारों की इस पावन धरती को कोटि-कोटि नमन करते हुए हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा की सीट पर भोजपुरी स्टार श्री दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को देश की सर्वोच्च पंचायत में भेजने पर जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यहां की प्रतिभाओं को राजनीतिक संकीर्णता के कारण आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि देश में आजमगढ़ की ऐसी पहचान बन गई थी, जिसके कारण यहां की प्रतिभाओं को बाहर जाने पर रहने का कमरा नहीं मिलता था। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनपद की पहचान विकास के बल पर बदल दिया।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भले ही जनपद में हमारे विधायक/सांसद नहीं थे, फिर भी विकास के मामले में कोई भेदभाव नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने जनपद को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे दिया तथा मंदूरी एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो गया है, शीघ्र ही इसका भी लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे भी जनपद में लगभग 18 किलोमीटर तक जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि अब रोड और एयरपोर्ट के जुड़ने से देश के उद्यमी यहां आकर उद्योग केंद्र स्थापित करेंगे, उद्योग केंद्र स्थापित होने से यहां के नौजवानों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लंबे समय से यहां के नौजवानों का सपना था कि यहां विश्वविद्यालय बने, जिसे देश एवं प्रदेश की सरकार ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को बेहतर एवं उच्च शिक्षा के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। विकास परियोजनाओं से ही देश-प्रदेश व समाज में खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि ओडीओपी के उत्पाद के लिए जनपद में कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना भी की जाएगी।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से विकास कार्य से संबंधित बहुत से महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सांसद एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ऐसा प्रस्ताव तैयार करें, जिससे ब्लैक पाटरी से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में 5 लाख नौजवानों को योग्यता के अनुसार बिना भेदभाव के नौकरियां दी गई हैं। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आजमगढ़ की धरती बड़े साहित्यकारों, लेखकों एवं कवियों की धरती रही है। उन्होंने कहा कि साहित्यकार रागेय राघव जी के नाम पर उनकी रचनाओं पर आजमगढ़ विश्वविद्यालय में शोध पीठ की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण युवाओं की शिक्षा प्रभावित न हो, इसलिए प्रदेश सरकार ने दो करोड़ युवाओं को टेबलेट/ स्मार्टफोन देने के लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने एक भोजपुरी कलाकार को सांसद चुना है, इसलिए यहां के हरिहरपुर संगीत घराने में जाकर संगीत की संभावनाओं को तलाशने की कार्य योजना बनाई जाएगी।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना काल में जनपद में कोई नहीं आया, परंतु मैं तीन बार आया। उन्होंने कहा कि जब मैं सांसद था, तब भी जनपद में आता रहता था। उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी के हर घर तिरंगा लहराना है, के संकल्प को पूरा करना है, इसलिए 13 से 15 अगस्त तक सभी लोग हर घर तिरंगा फहराकर लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी बलिदानियों को स्मरण कीजिए तथा उनकी स्मृति में बच्चों के मध्य क्रांतिकारियों की वेशभूषा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करायें।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आजादी के शताब्दी वर्ष महोत्सव को मनाने के लिए प्रत्येक देशवासी पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तो स्वयं एवं अपने गांव, नगर, जनपद, प्रदेश एवं देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए देश को दुनिया की ताकत बनने से कोई नहीं रोक सकता।

 इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर पूर्वांचल विकास बोर्ड के मा0 उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह, मा0 परिवहन राज्य मंत्री श्री दयाशंकर सिंह, मा0 प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, श्री सुरेश राही, श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु जी’, मा0 सांसद आजमगढ़ श्री दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक, श्री यशवंत सिंह, श्री विक्रान्त सिंह ‘रिशु’, मण्डलायुक्त श्री मनीष चौहान, डीआईजी श्री अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला, जन प्रतिनिधिगण श्रीमती शकुंतला चौहान, श्री सहजानन्द राय, श्री ध्रुव सिंह, श्री ऋषिकान्त राय, मा0 ब्लाक प्रमुखगण व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments