विद्यालय में 4 दिनों से नही मिल रहा मिड डे मील का भोजन , खण्ड शिक्षा अधिकारी ने काटा 15 दिनों का वेतन।






 बता दें कि अतरौलिया क्षेत्र के भरसानी प्राथमिक विद्यालय में 4 दिनों से एमडीएम न मिलने का बच्चों ने आरोप लगाया शनिवार को भी नही बना भोजन,, जिसकी वजय से बच्चे भूखे रह कर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं।

विद्यालय में बच्चों को ना तो भोजन मिल रहा है और ना ही पौष्टिक आहार,जिसके कारण बच्चे घर से भोजन ले जाते हैं। बात दे कि भरसानी गांव के विद्यालय में कुल 90 बच्चों का पंजीयन है जबकि 40 बच्चे विद्यालय में उपस्थित मिले ।अध्यापकों का कहना है कि एमडीएम ना मिलने के कारण बच्चों की संख्या बहुत कम हो गई है ।वही विद्यालय में चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ है जिसमें गंदगी का अंबार है वहीं विद्यालय की चारदीवारी गिर चुकी है जिसकी वजह से गांव के लोग अंदर जाकर गंदगी फैलाते हैं ।विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला नहीं लगा रहता है। विद्यालय में कुल 7 अध्यापक हैं वही बच्चों की संख्या बिल्कुल कम है। स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि बच्चे स्कूल से किसी भी समय निकल कर घर पहुंच जाते हैं और पूरे दिन इधर-उधर घूमते रहते हैं जिसकी जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाचार्य की होती है। वही एमडीएम ना मिलने के कारण बच्चे घर से खाना लेकर विद्यालय पहुंचते हैं ।

जिसकी वजय से अभिभावकों और अध्यापकों के बीच तू तू मैं मैं करते हैं। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे ने बताया कि एमडीएम खाते को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बंद करा दिया गया है जिसकी वजह से खाते से पैसा नहीं निकल रहा और बच्चों का भोजन नहीं बन रहा है। बार-बार शिकायत के बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी संज्ञान में नहीं ले रहे प्रार्थना पत्र भी खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वीकार नहीं किया तत्पश्चात डाक टिकट लगा रजिस्ट्री प्रार्थना पत्र भेजा गया है। वही खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रधानाचार्य की लापरवाही के कारण तथा विद्यालय में अनुपस्थिति के कारण 15 दिनों का वेतन रोका गया है जो खाता है वह एकल खाता है जिसके लिए बार-बार निर्देश दिया गया कि खाते को संयुक्त खाता बनाया जाए लेकिन अभी तक प्रधानाध्यापक द्वारा ऐसा नहीं किया गया। आइए सुनाते हैं कि विद्यालय के बच्चे और परिजनों ने क्या कुछ कहा।

Comments