अतरौलिया। रात के अंधेरे में नकब काटकर चोरों ने किया हाथ साफ, नगदी समेत गहनों पर किया हाथ साफ।




 बता दें कि थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी जय श्री पुत्र मलई हर रोज की भांति खाना खाने के बाद अपने मंडई में सो गए, वही सुनसान रात का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों द्वारा घर के पीछे से 2 कमरों में नकब काटकर नगदी समेत गहने अज्ञात चोरों ने चुरा लिया । पीड़ित जय श्री ने बताया कि 9:00 बजे रात को हम लोग खाना खाकर सो गए थे,उसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा घर के पीछे से 2 कमरों में नकब काटकर गहने समेत पैसे चुरा लिए गए, जिसमें एक सोने का मांग टीका, कान का फूला, सोने की लॉकेट ,चांदी की दो पायल तथा घर में रखे हुए ₹65000 नगद समेत कुल मिलाकर लगभग लाखों रुपए का सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। इस संदर्भ में अतरौलिया थाने को सूचना दी गई। मौके पर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर ,थाना प्रभारी रुद्र भान पांडे मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

Comments