अतरौलिया।जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व वसूली में लायी गयी तेज़ी,दर्जनों बड़े बकायेदार से की गई वसूली।





 अतरौलिया।जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व वसूली में लायी गयी तेज़ी,दर्जनों बड़े बकायेदार से की गई वसूली।बता दे कि नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज छेत्र के नाऊ पुर,भरौली, कोटवा जलालपुर,सुलतानीपुर, केदारपुर,सिकहुला समेत दर्जनों गांव में बड़े बकायेदारो से राजस्व वसूली की गई जिसमे 15 लाख रुपये की वसूली की गई जो बैंक के बड़े बकायेदार थे,जो बार बार आर सी मिलने के बाद भी अपना बकाया नही जमा कर रहे थे।इसी क्रम में छेत्र के बिजली बकायेदार के घर भी राजस्व टीम ने दबिश देकर लगभग 50 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा और उन्हें सख्त हिदायत दी गयी कि अपना बकाया जल्द से जल्द जमा करें। बिजली के बड़े बकायेदारों में 36140 रुपए का बकाया है जिसे जल्द से जल्द जमा करें इस दौरान बड़े बकायेदारों के बकाया ना जमा करने पर उनकी जमीनों पर लाल झंडी लागई गयी। इस मौके पर नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह संग्रह अमीन रूद्र प्रताप सिंह कृष्ण प्रताप सिंह बिजली विभाग के एसएसओ सकलदीप कुमार बृजभान कुमार,आनंद कुमार, राजकुमार, बलवीर समेत लोग मौजूद रहे।

Comments