छुट्टा पशु से टकराकर बाइक सवार की गई जान, एक की हालत गंभीर ।
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
- बता दें कि बीती रात लगभग 10:00 बजे अंबेडकर नगर की तरफ से आ रहा बाइक सवार सिकंदरपुर पेट्रोल पंप के समीप एनएच 233 पर छुट्टा पशु से टकरा गया जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया । सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश पुत्र फुन फुन उम्र 27 वर्ष निवासी चांदपुर थाना महाराजगंज आजमगढ़ जो अपने चचेरे भाई राजू कुमार पुत्र पन्नालाल उम्र 22 वर्ष के साथ अंबेडकर नगर जनपद के बसखारी किसी कार्य से गया था।बीती रात वापस घर आते समय जैसे ही अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा ही था कि सड़क पर एक छुट्टा पशु से टकरा गया जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,वही बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना डायल 108 को देकर नजदीकी स्थित 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दिनेश पुत्र फुन फुन को मृत घोषित कर दिया, वही राजू कुमार की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मृतक के चाचा ने बताया कि दिनेश के पास दो लड़के हैं जिसमे समर 11 वर्ष, व अंश 9 वर्ष है। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी शशि कला का भी रो रो कर बुरा हाल है। आइए सुनाते हैं कि मृतक के चाचा ने क्या कुछ कहा।
Comments
Post a Comment