- Get link
- X
- Other Apps
अतरौलिया, आजमगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सेवा पखवाड़ा निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन अमर शहीद राजा जय लाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालगंज चंद्रजीत तिवारी रहे जिन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे ने की। इस कार्यक्रम के संयोजक संतराम निषाद तथा सह संयोजक सुभाष निषाद रहे। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुड्डू द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे ने की ।कार्यक्रम के संयोजक रजनीकांत पांडे व सह संयोजक आनंद तिवारी रहे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के गरीब तथा सबसे निचले तबके के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया। मुख्य अतिथि चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में 12 विभाग के काउंटर लगाए गए थे जहां लोगो के स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर दवा वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन से गरीब तबके तक के लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के सपनों का भारत साकार हो रहा है। स्वस्थ अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों तथा महिला डाक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया। डॉक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही जरूरी दवाओं का वितरण किया। इस मौके पर डॉ पीके राय, डॉक्टर शाहिद जमाल, डॉ आरपी पाल, डॉ मनोज कुमार, डॉ हेमंत कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ अमरेंद्र त्रिपाठी, डॉक्टर संतोष चिकित्सा अधिकारी, डॉ दिनेश कुमार, डॉ पंकज यादव, डॉक्टर चंद्रगुप्त मौर्य, डॉ जितेंद्र, डॉ शिवकुमार, धर्मेंद्र निषाद राजू, श्याम बिहारी चौबे, रमेश सिंह रामू, रिंकू मोदनवाल ,आनंद तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment