ब्लॉक परिसर में बेरोजगार युवकों का हंगामा, सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर भर्ती निरस्त किए जाने से आक्रोशित हुए युवा बैठे धरने पर।




बता दे कि युवकों को रोजगार देने के उद्देश्य से जिले के सभी 22 ब्लाक मुख्यालयों पर शिविर के माध्यम से  कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिस ब्लाक मुख्यालयों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया  जाना था उस क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया था।

जिसकी जानकारी समाचार पत्र के माध्यम से जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने दी थी।जिसके तहत 20 सितंबर को अतरौलिया आयोजन था। जिसे लेकर आज मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर उपस्थित बेरोजगार युवकों ने बताया कि हम लोग यहां सुबह से आए हुए हैं कोई भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा हम लोगों को कोई जानकारी नहीं दी गई और ना ही कोई जिम्मेदार ब्लॉक मुख्यालय पर मौजूद मिला। ब्लॉक के किसी अधिकारी द्वारा हम बेरोजगार युवकों को कोई सूचना नहीं दी गई और ना ही ब्लॉक मुख्यालय पर भर्ती निरस्त होने की कोई नोटिस चस्पा की गई। जिसे लेकर बेरोजगार युवकों ने हंगामा किया,नारे लगाए और अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। जिसकी सूचना मिलते ही उप निरीक्षक प्रभात कुमार पाठक पुलिस बल के साथ पहुंच गए और आक्रोशित युवाओं को भर्ती निरस्त होने की जानकारी दी ।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि सभी ब्लॉकों की भर्तियां पहले ही रद्द हो गई थी जिसकी सूचना भी सभी ब्लॉक मुख्यालय पर चस्पा किया गया था ।ब्लॉक पहुंचकर कुछ युवकों ने उसे देखा भी था, बारिश की वजह से चस्पा की गई नोटिस भीगकर गिर गई ।  आइए सुनाते हैं आंदोलित करते हुए छात्रों  ने क्या कुछ कहा।



Comments