Skip to main content
अतरौलिया ।आगामी त्यौहार को लेकर थाना प्रभारी ने चौकीदारों संग बैठक कर दिए निर्देश।
अतरौलिया ।आगामी त्यौहार को लेकर थाना प्रभारी ने चौकीदारों संग बैठक कर दिए निर्देश। बता दे कि आगामी त्योहार को लेकर मंगलवार को अतरौलिया थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने चौकीदारों के साथ बैठक कर उनका व्यक्तिगत हालचाल जाना तत्पश्चात आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने सभी चौकीदारों से कहा कि अपने गांव या आसपास की रामलीला और दुर्गा पूजा पर हर गतिविधि पर नजर रखें और अगर कोई भी शरारती तत्व माहौल को खराब करता हो तो तत्काल सी यू जी नंबर पर अवगत कराएं। चौकीदारों से कहा कि यदि प्रशासन की कहीं भी किसी समय आवश्यकता नजर आए तो शीघ्र सूचना दें। थाना प्रभारी ने आगामी त्यौहार को लेकर चौकीदार को सतर्कता और दायित्व का सही तरीके से निर्वहन करने का निर्देश दिया तथा दुर्गा पूजा व रामलीला को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया वहीं कुछ चौकीदारों ने अपनी व्यक्तिगत परेशानियों के बारे में अवगत कराया जिसके लिए थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वासन दिया। इस मौके पर उप निरीक्षक शैलेश यादव, प्रभात कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल विजेंद्र यादव ,,कांस्टेबल अवनीश, अमित उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment