Skip to main content
चिकित्सालय में मनाया गया 23 वां विश्व दृष्टि दिवस

अतरौलिया, आजमगढ़। बृहस्पतिवार को राजा जय लाल सिंह 100 सैया अस्पताल परिसर में 23 मई विश्व दृष्टि दिवस सीएमएस डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवसर पर नेत्र सर्जन डॉ राजन शर्मा द्वारा मरीजों का इलाज करते हुए उन्हें नेत्र विकारों के प्रति जागरूक किया गया। बता दे कि प्रत्येक वर्ष 13 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है। दुनिया भर में सभी आयु वर्ग के लोग का नजदीक या दूर की दृष्टि कमजोर होती है या फिर अंधेपन जैसे गंभीर दृष्टि रोग से ग्रसित होते है।पूरी दुनिया में भारत अकेला ऐसा देश है यहां पर 20 प्रतिषत नेत्रहीन आबादी है। विश्व दृष्टि दिवस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है जो अंधेपन और दृष्टिहीन व्यक्ति के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। नेत्र सर्जन डॉक्टर राजन शर्मा ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में पूरे जनपद में सभी सरकारी अस्पतालों में कैंप का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में आज यहां भी कैंप का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र विकारों के बारे में जांच व नेत्र परीक्षण किया गया। कैटरम तथा अन्य बीमारियों को चिन्हित करते हुए उनका समुचित इलाज किए जाने के लिए आज यह कैंप लगाया गया है। यहां पर जरूरी दवाएं जैसे एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जीकल, आई ड्रॉप आदि उपलब्ध है जो मरीजों को जांच कर दिया जा रहा। लगभग 51 मरीजों से अधिक लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया। इस मौके पर सुनील विश्वकर्मा, आशीष सिंह फार्मासिस्ट, चीफ फार्मासिस्ट सुभाष चंद्र पांडे, संजय मिश्रा उर्फ भालू, पंकज पांडे, विवेकानंद चतुर्वेदी, अखिलेश राय सहित लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment