अतरौलिया थाना क्षेत्र के भरसनी गांव छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, नदी के तेज बहाव में बहे 4 किशोर

 

छठ पूजा के दौरान हुआ बड़ा हादसा, एक 17 वर्षीय युवक की डूबकर हुई मौत। 

अतरौलिया। बता दें की आजमगढ़के अतरौलिया में छठ पूजा के दौरान बड़े हादसे की खबर सामने आई. जिले के अतरौलिया क्षेत्र में छठ पूजा की खुशियां चंद मिनटों में चीख-पुकार में बदल गईं. सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने के दौरान छोटी सरयू नदी में चार किशोर नहाते समय डूब रहे थे,किशोरों को डूबता देख चारों तरफ हाहाकार मच गया, स्थानीय लोगों की मदद से तीन युवक को सकुशल बाहर निकाला गया। जबकि एक किशोर लापता था, जिसकी तलाश में गोताखोर कर रहे थे। इस मामले में प्रशासनिक लापरवाही भी सामने आई है. भरसनी गांव से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके लिए छोटी सरयू नदी से मिट्टी की खुदाई की गई थी. खुदाई की वजह से नदी गहरी हो गई. जिसको जिला प्रशासन ने बैरिकेटिंग नहीं कराया था. नदी में गहराई का अंदाजा न मिलने के कारण यह हादसा हो गया.

एसपी ने कहा

- सरपंच ने नहीं दी थी सूचनापूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि सूचना पर तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहूंची. जिसमें 3 किशोरों को सकुशल निकाला गया है, जबकि एक की तलाश चल रही है. लापरवाही के सवाल पर उन्होने कहा कि इस जगह पर छठ पूजा का आयोजन होता है, इसकी जानकारी ग्राम प्रधान या किसी ग्रामीण ने थाने को नहीं दी. उन्होंने कहा कि सरपंच ने सूचना दी होती तो यहां भी पर्याप्त व्यवस्था की जाती है.
पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि सूचना पर तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहूंची. जिसमें 3 किशोरों को सकुशल निकाला गया है, जबकि एक की तलाश चल रही है. लापरवाही के सवाल पर उन्होने कहा कि इस जगह पर छठ पूजा का आयोजन होता है, इसकी जानकारी ग्राम प्रधान या किसी ग्रामीण ने थाने को नहीं दी.

Comments