नगर पंचायत का ऐतिहासिक तीन दिवसीय मेला सकुशल हुआ संपन्न , लाखों लोगों ने मां दुर्गा के बिभिन्न रूपों का किया दर्शन



अतरौलिया ।नगर पंचायत का ऐतिहासिक तीन दिवसीय मेला सकुशल हुआ संपन्न , लाखों लोगों ने मां दुर्गा के बिभिन्न रूपों का किया दर्शन। बता दें कि परंपरागत शरद पूर्णिमा से लगने वाला तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला बीती रात संपन्न हो गया। मेले के आखिरी दिन सिबह से ही भारी बारिश के बीच शाम 4:00 बजे के बाद भीड़ जुटनी शुरू हो गई जो देर रात 4:00 बजे तक चलती रही और मेला अपने पूरे शबाब पर पहुंच गया। देखते ही देखते मेले में तिल रखने की जगह तक नहीं बची। विद्युत झालरों से नहाया नगर पंचायत जगमग कर रहा था वही मूर्ति समितियों द्वारा भव्य पंडाल का आकार देते हुए माँ दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी जहां मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का लोगों ने दर्शन किया। इस दौरान युवकों और युवतियों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही जिसकी वजह से पूजा पंडालों के पास अत्यधिक भीड़ रही।डीजे की धुन पर भक्तिमय मधुर संगीत से पूरा नगर पंचायत गुंजायमान हो रहा था ।सुबह बारिश की वजह से जहां दुकानदारों में पूरी तरह मायूसी छाई रही वहीं शाम होते ही जमकर खरीदारी हुई। सुरक्षा के दृष्टि से थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी तथा प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा मय पुलिस फोर्स के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण करते रहे तथा मेला क्षेत्र के प्रत्येक नाके पर पुलिस तैनात रही ।मेले के दौरान गोविंद तिराहा गोला क्षेत्र में पूजा समिति की तरफ से जागरण का आयोजन किया गया जहां भगवान शिव का तांडव नृत्य व पार्वती का मनमोहक नृत्य देखकर लोग भावविभोर हो गए, वहीं मेले का मुख्य आकर्षण रहे जागरण में भगवान शिव बने जिनके शरीर पर जीवित सर्प लिपटा रहा वही सर्प को अपने मुंह में निकल रहे थे।ऐतिहासिक मेला तीसरे दिन भीड़ के साथ अपने पूरे शबाब पर रहा जहां माता रानी के दर्शन करते हुए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया वही जरूरी सामानों की खरीदारी भी खूब हुई। मेले के सफल आयोजन में व्यापार मंडल का बड़ा योगदान रहा। व्यापार मंडल के पदाधिकारी मेला क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रखें तथा पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग किया।

 

Comments