Skip to main content
(अतरौलिया) आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के भदेवा मझौली निवासिन 22 वर्षीय मनीषा का शव 5 दिन बाद झाड़ी में मिला, मनीषा ब्यूटी पार्लर सीखने क
(अतरौलिया) आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के भदेवा मझौली निवासिन 22 वर्षीय मनीषा का शव 5 दिन बाद झाड़ी में मिला, मनीषा ब्यूटी पार्लर सीखने केलिए घर से निकली थी तभी से लापता थी । घरवालों के मुताबिक मनीषा गांव के ही एक लड़के से 5 साल से बातचीत करती थी, और घर वालों ने उसी पर हत्या की आशंका जताई है । बता दें कि भदेवा मझौली निवासी मूलचंद कनौजिया ने अतरौलिया थाना पर तहरीर दिया था कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री मनीषा जो कि कक्षा 8 तक पढ़ने के बाद मदियापार बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर सीखने का कार्य कर रही थी, कि बीते 15 तारीख को वह घर से ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली, लेकिन घर वापस नहीं आई । घरवालोंद्वारा काफी खोजबीन करने पर भी मनीषा का पता नहीं चला तो, इस संबंध में गांव के ही इंद्रेश निषाद पुत्र लालचंद जिससे लड़की की लगभग 5 वर्षों से बातचीत होती थी, उससे पूछताछ किया तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिस पर 18 तारीख को अतरौलिया थाने पर तहरीर देकर इंद्रेश के खिलाफ धारा 366 ipc एवं sc-st का मुकदमा दर्ज कराया। इसी बीच में वृहस्पतिवार को मनीषा के भाई रवि अपने कुछ साथियों के साथ खोजबीन कर रहा था, तो उसको गांव के बगल में ही नहर के समीप स्थित एक झाड़ी में मनीषा की लाश मिली, तो रवि ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर सीओ सिद्धार्थ तोमर, प्रशिक्षु आईपीएस गौरव शर्मा, थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी सहित पुलिस भी मौके पर पहुंचे, वहीं सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया समेत फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड घटनास्थल पर पहुंच गए । सूत्रों के द्वारा पता चला कि मनीषा का प्रेम प्रसंग पिछले 5 वर्षों से इंद्रेश के साथ चल रहा है, अभी इसी 10 तारीख को मनीषा की शादी अंबेडकर नगर में तय करके बरच्छा भी कर दिया गया था। मृतका तीन बहन व तीन भाई में पांचवें नम्बर पर थी, घटनास्थल पर पड़ा शव पूरी तरह सड़ चुका है । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Comments
Post a Comment