शंकर भगवान मंदिर के पास उगते सूर्य को दिया अर्ध



 सुप्रीम टीम समाचार राम भवन यादव 

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मोलनापुर शंकर भगवान मंदिर के पास उगते हुए सूर्य को ब्रती महिलाओं ने अपने पारिवारिक सुख समृद्धि और मनवांछित फल प्राप्ति के लिए यह पर्व मनातीं हैं। भगवान भास्कर कि इस महापर्व पर नीरा जल व्रती महिलाएं रविवार को शाम होते ही गाजे-बाजे के साथ घाटों पर पहुंची। सूर्य की उपासना के लिए महिलाएं पानी में खड़ी रही और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना किया। वहीं सोमवार की भोर में ही व्रतीमहिलाओ का घाटों ताता लगा रहा। भगवान भास्कर की उपासना में लगी रही। सूर्य के उगते ही व्रती महिलाएं परिजनों के साथ भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की। ग्रामीण अंचलों में पोखरो पर मेले जैसा दृश्य नजर आ रहा था । समाजसेवी तथा ग्राम प्रधानों द्वारा घाटों पर प्रकाशकी व्यवस्था की गई थी। ब्रती महिलाओं के लिए मोलनापुर के सोनकरों परिवार के जैसे, प्रबन्धक, कमलेश सोनकर , उपप्रबंधक, शोभनाथ सोनकर, अध्यक्ष, पिंटू सोनकर और बिक्रम पाल लोग मिलकर उत्तम व्यवस्था कर दी गई थी। पोखरों और तालाबों पर व्रती महिलाओं के साथ भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन घाटों पर रहा मुस्तैद ।

Comments