Skip to main content
अतरौलिया ।श्रम कार्ड बनाने के लिए अतिरिक्त शुल्क लेने वालों पर होगी कार्यवाही, साप्ताहिक बंदी में व्यापार मंडल करें सहयोग: मंडल कमिश्नर।



बता दें कि खंड विकास सभागार में आज ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान बिलारी द्वारा निर्माण श्रमिकों के बीच बोर्ड की कार्यकारिणी योजनाओं पर चर्चा की गई जिसके मुख्य अतिथि राजेश कुमार उप श्रमायुक्त आजमगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि राजनाथ बोर्ड सदस्य लखनऊ रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के राजदेव चतुर्वेदी ने किया ।इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही, जिनको श्रम विभाग की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में महिलाओं को बीओसी की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विशिष्ट अतिथि राजनाथ ने बताया कि हमारी योजनाए गरीब से गरीब तक पहुंचे ,जो महिलाएं बैठी हैं वह आवासीय विद्यालय में अपने बच्चियों का नामांकन जरूर कराएं ।पंजीकृत बच्चियों को इंटर तक की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी। श्रम कार्ड धारक की बच्चियों की शादी सामूहिक विवाह के माध्यम से कम से कम एक विवाह का आवेदन करें ।जो पंजीकृत वर्कर है वह अपने कार्ड का नवीनीकरण जरूर करा ले अन्यथा लाभ से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी जनसेवा संचालक यदि श्रम कार्ड बनाने में अतिरिक्त शुल्क ले रहा है ऐसे दलालों पर कार्रवाई की जाएगी ।मुख्य अतिथि राजेश कुमार मंडल कमिश्नर ने साप्ताहिक बंदी के बारे में बताया कि ठेकमा और अतरौलिया की बार-बार शिकायत मिलती है। व्यापार मंडल अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए साप्ताहिक बंदी का पालन कराने के लिए आगे आए ,जिससे श्रमिकों को साप्ताहिक बंदी का लाभ मिल सके। अगर कोई भी सप्ताहिक बंदी के दिन श्रमिकों से कार्य लेने का मामला प्रकाश में आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।इस मौके पर राजदेव चतुर्वेदी ,जानवी दत्त समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment