अतरौलिया। पकड़ी गई प्रतिबंधित पॉलीथिन ,वसूला गया जुर्माना ।



अतरौलिया। पकड़ी गई प्रतिबंधित पॉलीथिन ,वसूला गया जुर्माना । बता दें कि नगर पंचायत अतरौलिया में अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा एवं नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर के प्रतिष्ठानों व दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन हेतु आकस्मिक जांच की गई। वही नगर में प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण कर 12 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त किया गया। जांच के दौरान पूरे नगर पंचायत में अफरा तफरी मच गई वहीं कुछ दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए। प्रतिष्ठान से मिली 12 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध दुकानदार से कुल 6500, रुपए का जुर्माना वसूल किया गया एवं कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया । बता देगी पूरे जनपद में एक साथ प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया वही नगर के छोटे-मोटे दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। इस मौके पर नगर कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Comments