ग्राम सभा भैंसकुर में कार्यक्रम हुआ, आज मन की बात
संवाददाता बरदह आजमगढ़
ठेकमा ब्लाक के अन्तर्गत आज मन की बात कार्यक्रम को ठेकमा मंडल के भैंसकुर एवं हर ईरामपुर में सुना गया। यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर आजकल आम हो चुका और योग्य के माध्यम से 15% मृत्यु दर में कमी बताया जिसका वैज्ञानिक भी पुष्टि करती है इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती को ठेकमा मंडल पंकज राय जिला मीडिया प्रभारी की अध्यक्षता में में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के ठेकमा मंडल अध्यक्ष संतोष चौबे संयोजक महामंत्री अभिषेक राय, मीडिया प्रभारी पंकज राय, दुर्गविजय राय, अविनाश राय सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
Comments
Post a Comment