विद्युत विभाग द्वारा कैंप का आयोजन, रेवेन्यू रिलाइजेशन के लिए दिया गया जोर ।

अतरौलिया ।विद्युत विभाग द्वारा कैंप का आयोजन, रेवेन्यू रिलाइजेशन के लिए दिया गया जोर ।
ब्यूरो रिर्पोट आकाश मोदनवाल

बता दें कि आज सोमवार को क्षेत्र के महरूपुर में अवर अभियंता अवधेश कुमार पाल के नेतृत्व में विद्युत कैंप का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से 25 डिस्कनेक्शन कराए गए तथा डेढ़ लाख का रेवेन्यू वसूला गया। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राय ने बताया कि इस कैंप में अवर अभियंता के साथ पूरी की मौजूद रही। कैंप में डिस्कनेक्शन कराया गया ,प्राथमिकता है कि रेवेन्यू का ज्यादा से ज्यादा रिलाइजेशन हो। इसी क्रम में 25 डिस्कनेक्शन कराए गए जिसमें डेढ़ लाख का रेवेन्यू आया। चेयरमैन के निर्देश पर पीटीडब्ल्यू की मीटरिंग कराई जाए, एनर्जी का मेजरमेंट हो ,उसी क्रम में अवर अभियंता द्वारा चार पी टी डब्लू पर मीटर लगाया गया।
 कैम्प के माध्यम से लोगों ने अपनी बिल जमा किए व समस्याओं को अवगत कराया। इस दौरान 40 लोगों के कनेक्शन अपडेट किए गए वहीं कुछ घरों पर कनेक्शन नहीं लिया गया था उन 10 लोगों ने आवेदन कर दिया है। इसी क्रम में अभियान द्वारा 50 हज़ार से ऊपर के बकायेदारों की आरसी के लिए उनका मीटर, केविल उतारा गया तथा आरसी की प्रक्रिया की गई। यह अभियान 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा जिसके क्रम में मंगलवार को चत्तुर पुर मधई पट्टी तथा बुधवार को बैस्य पुर में कैंप का आयोजन किया जाएगा।

Comments