इलाज के दौरान मरीजो को लेकर जा रहे टेंपो पर पलटी गन्ना लदी ट्रक, कई लोग जख्मी।

अतरौलिया । इलाज के दौरान मरीजो को लेकर जा रहे टेंपो पर पलटी गन्ना लदी ट्रक, कई लोग जख्मी। 
ब्यूरो रिर्पोट आकाश मोदनवाल

बता दें कि क्षेत्र के गदनपुर के समीप एक गन्ना लदी ट्रक पलटने से मरीजों को लेकर जा रहे टेम्पो सवार लोगो को गंभीर चोटें आई।  बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया से 8 मरीजों को लेकर बुढ़नपुर की तरफ जा रहे एक टेंपो के ऊपर गदनपुर के समीप एक ओवरलोड ट्रक से गन्ना पलट जाने से टेम्पो में सवार महिलाओं  को गंभीर चोटें आई ।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंचकर एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया जहां लोगों का इलाज चल रहा है। 
टैंपू में सवार मंजू पत्नी रविंद्र कुमार  32 वर्ष शोभावती पत्नी जगदीश निवासी नारखोरा 45 वर्ष, साहिल पुत्र जगदीश निवासी नरखोरा 24 वर्ष, प्रवीन पुत्र राजाराम निवासी चकिया 26 वर्ष समेत अन्य लोगों को चोटे आई जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 वही ओवरलोड गन्ना लदी ट्रक की वजह से भयानक दुर्घटना होने से बाल-बाल लोग बचे ।जहां टेंपो के ऊपर ही गन्ना पलट गई वह तो संजोग अच्छा ही था कि स्थानीय लोगों के प्रयास से टेम्पो सवार लोगो की जान बचाई जा सकी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क से गन्ना हटवाया जिससे आवागमन बाधित नही हुवा। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन ओवरलोड ट्रकों की वजह से लोगों को दुर्घटना होने का भय बना रहता है वही ओवरलोड ट्रकों द्वारा पूरे रोड को जाम कर दिया जाता है।

Comments