अतरौलिया। अज्ञात नवजात शिशु की लाश मिलने से सनसनी, सूचना पर पहुंची पुलिस
बता दें कि क्षेत्र के अगया पुल के नीचे छोटी सरजू नदी में नवजात शिशु की लाश स्थानीय लोगों ने देखी, जो सफेद कपड़े में लिपटी हुई थी तथा पानी मे पड़ी थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा अतरौलिया थाने को दी गयी।सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव अपने हमराहीओं सहित मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक अबोध नवजात बच्ची की लाश सफेद कपड़े में लिपटी हुई थी
, जिसका नाडा भी नहीं कटा था तथा मृतक नवजात बच्ची के बारे में उपस्थित लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। तत्पश्चात उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव द्वारा उक्त नवजात शिशु की लाश को थाने पर लाया गया जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव ने बताया कि देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि नवजात शिशु को मृत अवस्था में किसी ने जल प्रवाह कर दिया था जिसके तन पर सफेद कपड़ा लपेटा गया था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गई।
Comments
Post a Comment