महाशिवरात्रि पर्व का निकाला गया लाग ।
(सुप्रीम टीम समाचार ब्यूरो चीफA S मीरजापुर)
चुनार क्षेत्र में महाशिवरात्रि का निकाला गया लाग और इसके अलावा सभी प्रकार के भोले नाथ के साथी गाना गाते हुए भूत पिशाच मग्न होकर गांजा भांग पिते वहीं नाचते गाते हुए वहीं लाग मस्ती में झूम रहे हैं। क्षेत्र के सभी लोगों ने आकर्षित गायिका शिनगर व राधा कृष्णा का प्रोग्राम और उनका कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । और इसमें नव कन्या कलश लेकर चल रही है। और महाशिवरात्रि पर्व पर हमारे सभी क्षेत्रों में भोले नाथ रथो पर सवार होकर निकलते हैं ।
Comments
Post a Comment