अतरौलिया। नगर में गाजे-बाजे के साथ निकली शिव बारात,रथ पर विराजमान शिव पार्वती के आगे झूम कर नाची युवाओं की टोली।
अतरौलिया । नगर में गाजे-बाजे के साथ निकली शिव बारात,
दे कि आदि पुरुष भगवान शिव और आदिशक्ति के परिणय संस्कार का महापर्व महाशिवरात्रि नगर पंचायत में बड़ी धूमधाम से मनाया गया
।महा शिवरात्रि के अवसर पर शनिवार की शाम नगर के राम बरन चौक से निकली शिव बारात में भूत प्रेत बैताल बाराती बने युवा झूम कर नाचते गाते केशरी सिंह चौक स्थित बाबा बालक दास मंदिर पहुंचे। शाम के वक्त भगवान शिव के विभिन्न स्वरूप को रथ पर विराजमान किया गया।
शिव बारात में हज़ारों की संख्या में युवाओं की टोली गुलाल और अबीर संग होली खेलते हुए तेज़ ध्वनि डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुन पर खूब झूमते नजर आए,वही लड़कियों ने भी शिव बारात में टोली में जमकर नाचती नजर आयी। ढोल नगाड़े और डमरू वादन के साथ निकली शिव बारात में शामिल लोगों की सेवा में जगह जगह छत से पुष्प वर्षा की जा रही थी तो वही जगह जगह पर हलवा, जलपान एवं ठंडई की व्यवस्था आस्थावान भक्तों द्वारा की गई थी।शिव बारात रामबरन चौक से निकल कर गोला बाजार,जायसवाल मुहल्ला, बब्बर चौक,केशरी चौक पहुंची, जहां डीजे की धुन पर युवा एवं युवतियों ने जमकर डांस किया तत्पश्चात मनमोहक झांकी में भगवान शिव पार्वती के विभिन्न स्वरूपों को सजाया गया था कलाकारों ने नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर अपने करतब और कला का प्रदर्शन किया जो अपने आप में अद्भुत था, तत्पश्चात मनमोहक झांकी व शिव बारात दुर्गा मंदिर, राम जानकी मंदिर होते हुए पुनः रामबरन चौक पहुंची जहां भगवान शिव के परछन की पारंपरिक रस्म अदायगी के साथ देर रात तक शिव पार्वती की मनमोहक झांकी व नृत्य का लोगों ने लुफ्त उठाया । इस दौरान सुरक्षा में कोई भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया। हजारों की संख्या में निकली शिव बारात में प्रशासन नदारद रहा । इस दौरान नगर पंचायत स्थित गोला बाजार में एक भव्य व विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
Comments
Post a Comment