अतरौलिया।थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सायं परंपरागत होली के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गयी

अतरौलिया।थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सायं परंपरागत होली के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गयीब्यूरो रिर्पोट आकाश मोदनवाल

अतरौलिया।थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सायं परंपरागत होली के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गयी।इस दौरान रंगों का पर्व होली शांति पूर्वक मनाए जाने की संभ्रांत लोगो से अपील किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर पंचायत के सम्भ्रांत नागरिकों और डीजे संचालको से शांति पूर्वक होली पर्व को सम्पन्न कराने और आने वाली समस्याओं के बारे में थाना प्रभारी ने लोगो से जानकारी लिया।थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी लोग रंगों का पर्व होली शांति पूर्ण ढंग से मनाए।होली में हुड़दंग न मचाये। तेज़ आवाज़ में डीजे का प्रयोग कदापि न करें। यदि किसी भी ढंग की परेशानी हो तो तत्काल पुलिस या सम्बंधित अधिकारी को अवगत कराये । त्योहार में खलल डालने वालों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। होली के हुड़दंग में अपने आप पर नियंत्रण रखें ,जिसे रंग से परहेज हो उसे रंग ना लगाएं अन्यथा विवाद उत्पन्न हो सकता है।उन्होंने कहा कि पिछली बार छोटी-छोटी बात पर होली के दिन ही थाने में 9 मुकदमे दर्ज किए गए थे। क्षेत्र के संभ्रांत लोग परंपरा को ना तोड़े ।होलिका दहन निर्धारित स्थान पर ही करें, विवादों से बचें तथा रंग में भंग ना डालें ।इस अवसर पर रमेश सिंह रामू, नीरज तिवारी, धीरज मिश्रा, धर्मेंद्र निषाद राजू ,गणेश दत्त दुबे, प्रदीप सोनी ,गरुड़ जयसवाल, सुरेश कुमार, अजय कुमार, राम नारायण यादव ,सोनू गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।

Comments