आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो ओ को सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह किया गया आयोजन
अम्बेडकर नगर जनपद के विकासखण्ड जहाँगीरगंज के ब्लाक मुख्यालय पर बालविकास परियोजना कार्यालय द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया । आपको बता दें कि विकास खण्ड जहाँगीरगंज की आधा दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो एवं सहायिकाओं का सेवा निवृत्त होने पर बालविकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।बालविकास परियोजना अधिकारी एवं बाल विकास के कर्मचारियों ने अपने कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दीं ।इस मौके पर मुख्यसेविकाओ एवं सुमन पाण्डे ने लीलावती मिश्रा सगहापुर, उषा सिंह सहायिका इटौरा ढोलीपुर,इंद्रावती मुबारकपुर पिकार आंगनवाड़ी कार्यकत्री, किरन सिंह आंगनवाडी कार्यकत्री चोरमरा, ज्ञानमती शर्मा सहायिका बलरामपुर का स्वागत और सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंत में बालविकास परियोजना अधिकारी एवं सुमन पाण्डे ने सेवानिवृत्त सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें स्वस्थ रहने की कामना किया।
Comments
Post a Comment