विधायक ने हेल्थ एटीएम और टीकाकरण का किया लोकार्पण ।

विधायक ने हेल्थ एटीएम और टीकाकरण का किया लोकार्पण ।
(नरायनपुर) आज चुनार क्षेत्र के विधायक अनुराग सिंह चुनार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमालपुर में #हेल्थ_ATM मशीन एवम गर्भवती महिलाओ और बच्चो के टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नवनिर्मित चिकित्सा कक्ष का उदघाटन किया तथा आशा बहुओं को स्मार्टफोन एवं कुष्ठरोगियो को बाल्टी मग्गा तौलिया एवम दवाओं की किट वितरित किया। हेल्थ एटीएम मशीन से मरीजो की मुफ़्त में कई प्रकार की जांच हो सकेगी, इस हेल्थ एटीएम के लगने से अब सीएचसी आने वाले मरीजों को अलग-अलग तरह की जांच कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें आसानी से इलाज मिल सकेगा।
इस हेल्थ एटीएम मशीन से रैपिड टेस्ट, , ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल , ब्लड प्रेशर, के अलावा आंख और कान की जांच जैसी लोगों की कई जांचें भी बड़ी ही आसानी से हो जाएंगी, इस हेल्थ एटीएम मशीन के संचालन और देख-रेख के लिए टेक्नीशियन भी नियुक्‍त किया गया है। इन हेल्थ एटीएम को आगे चलकर टेली कंसल्टेशन और डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड से भी जोड़ा जाएगा, जिससे जांच कराने वालों को डाक्‍टरों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी मिल जाएगी।

Comments