अतरौलिया ।ग्राम विकास अधिकारी को धमकाने व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के मामले में थाने पर दिया प्रार्थना पत्र।
अतरौलिया ।ग्राम विकास अधिकारी को धमकाने व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के मामले में थाने पर दिया प्रार्थना पत्र।
बता दे कि स्थानीय राजकुमार पुत्र सन्तलाल जो विकास खण्ड अतरौलिया में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है जो कि ग्राम पंचायत लोहरा का वर्तमान में ग्राम पंचायत सचिव है। दिनांक 10.02.2023 को अपरान्ह लगभग 02:30 बजे प्रार्थी विकास खण्ड पर सहायक विकास अधिकारी (१०) अतरौलिया के कार्यालय कक्ष में मॉडल ग्राम पंचायत लोहरा की समीक्षा के सम्बन्ध में प्रधान पति लोहरा राजकपूर के साथ उपस्थित था। सहायक विकास अधिकारी (पॅo) द्वारा मॉडल ग्राम लोहरा की समीक्षा की जा रही थी, कि उसी समय धीरेन्द्र सिंह व राघवेन्द्र सिंह पुत्रगण दुर्गविजय सिंह निवासी ग्राम मंगारीपुर पोस्ट खजुरी विकास खण्ड अहरौला सहायक विकास अधिकारी (प०) के कार्यालय में आये और ग्राम पंचायत लोहरा में नियम विरुद्ध सामग्री की आपूर्ति एवं उसके भुगतान हेतु शासकीय कार्य करने से रोकते हुये अनुचित दबाव बनाते हुये जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। प्रार्थी अनुसूचित जाति का है और उक्त प्रकरण से काफी डरा-सहमा है तथा अपने कार्य क्षेत्र में शासकीय दायित्वों, कार्यों का निर्वहन करने में अपने को असुरक्षित पा रहा है। थानाध्यक्ष अतरौलिया को प्रार्थना पत्र देकर
वीरेन्द्र सिंह च राघवेन्द्र सिंह पुत्रगण दुर्गविजय सिंह निवासी ग्राम मंगारीपुर पोस्ट खजुरी विकास खण्ड अहरौला के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुये कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर दर्जनों ग्राम सचिव मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment