अतरौलिया, शूद का पैसा मांगने के लिए लगातार नाजायज दबाव बनाने की स्थिति में अतरौलिया नगर पंचायत के व्यापारी अशोक बरनवाल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार।
अतरौलिया, शूद का पैसा मांगने के लिए लगातार नाजायज दबाव बनाने की स्थिति में अतरौलिया नगर पंचायत के व्यापारी अशोक बरनवाल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार। ब्यूरो रिपोर्ट आकाश मोदनवाल
नगर पंचायत निवासी अशोक बरनवाल उम्र 45 वर्ष 19 अगस्त 2022 को रात में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में मृतक के भाई अनिल कुमार बरनवाल द्वारा अतरौलिया थाने में 20 अगस्त 2022 को मुकदमा अपराध संख्या 298 धारा 306 406 506 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के दौरान मृतक व्यापारी अशोक बरनवाल के लड़के प्रियांशु बरनवाल एवं अन्य गवाहों तथा वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस को पता चला कि मृतक अशोक बरनवाल ने अभियुक्त गण विनोद कुमार सोनकर पुत्र मोहनलाल सोनकर निवासी कस्बा सदर बाजार थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ एव शिवबचन यादव पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप यादव निवासी ग्राम भोराजपुर कला थाना अतरौलिया एव जितेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय संतदेव सिंह निवासी ग्राम भवानीपुर थाना अतरौलिया से काफी पैसा शूद पर लिया था जिसका ब्याज काफी ज्यादा हो गया था जिसकी वसूली के लिए अभियुक्त गण द्वारा बार-बार उसके ऊपर नाजायज दबाव बनाकर प्रताड़ित करते थे इसी से तंग आकर अशोक बरनवाल ने 19/08/ 2022 को आत्महत्या कर लिया था। आज उप निरीक्षक प्रभात चंद्र पाठक अपने हमराह टीमों के साथ उपर्युक्त अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
Comments
Post a Comment