अतरौलिया ।विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से बढ़ने लगा आक्रोश, नगर वासियों ने जताया विरोध ।

अतरौलिया ।विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से बढ़ने लगा आक्रोश, नगर वासियों ने जताया विरोध ।
ब्यूरो रिपोर्ट आकाश मोदनवाल 
बता दें कि विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से 24 घंटे से ऊपर हो गए नगर पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही।जिसके कारण नगर पंचायत समेत आस-पास के गांव में पूरी रात अंधेरा छाया रहा ,वहीं पानी की किल्लत भी होने लगी। बता दें कि अतरौलिया विद्युत सब स्टेशन पर इनकमिंग फीटरो पर बिजली है लेकिन क्षेत्र के सभी 7 आउटगोइंग फीटरो पर विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बाधित है, जिसके कारण क्षेत्र की बिजली गुल हो गई है ।स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार और विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आम जनता का भारी नुकसान हो रहा है। अतरौलिया विद्युत सब स्टेशन पर संविदा बिजली कर्मियों द्वारा जगह-जगह पर विद्युत फाल्ट कर दिया गया है जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में बिजली नहीं आ रही है। उमस और बढ़ रही गर्मी के कारण पानी की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।स्थानीय लोगों का आक्रोश देखने से यह प्रतीत होता है कि अगर जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो लोगों का आक्रोश और भी बढ़ सकता है। वहीं उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर और तहसीलदार द्वारा लगातार विद्युत उपकेंद्र पर जाकर विद्युत व्यवस्था बहाल कराने की पूरी कोशिश की जा रही है जिसके लिए कुछ आउटसोर्सिंग के रिजर्व कर्मचारियों को भी बुलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बहाल हो सके।

Comments