राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा पथ संचलन निकाला गया
ठेकमा आजमगढ़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में ठेकमा बाजार में सरस्वती विद्या मंदिर मिर्जापुर से पथ संचलन की शुरुआत हिंदू नव वर्ष के रूप में निकाला गया इसका मुख्य उद्देश्य है हिंदुओं और समाज में एकता का संदेश बनाएं और देश में अमन चमन कायम रहे सरस्वती शिशु मंदिर मिर्जा पुर से ठेकमा बाजार शादीपुर से बिजौली जनता इंटर कॉलेज से वापस मिर्जापुर सरस्वती विद्या मंदिर पर समाप्त हुई पूरा बाजार झंडो से सजा रहा r.s.s. के जवानों के द्वारा शांतिपूर्वक पथ संचालन यात्रा निकाली गई पथ संचलन में कोई शरारती तत्व गड़बड़ी न करें शांति व्यवस्था बनाए रखने हेत ठेकमा चौकी प्रभारी भगत सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल भारी फोर्स में मौजूद रहे
Comments
Post a Comment