रमजान व राम नवमी संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतरौलिया थाना प्रभारी प्रमेन्द्र सिंह अपने दल बल के साथ अतरौलिया कस्बे में रूट पुट मार्च किये
अतरौलिया शांतिपूर्ण ढंग से रमजान व राम नवमी संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतरौलिया थाना प्रभारी प्रमेन्द्र सिंह अपने दल बल के साथ अतरौलिया कस्बे में रूट पुट मार्च किये, दर्जनों पुलिस वाहन वह दर्जनों पुलिस जवानों के साथ रुटमार्च अतरौलिया थाने से निकल कर अतरौलिया दुर्गा चौक बरन चौक गोविन्द तिराहा गोला क्षेत्र ,मुसाफिर चौक बब्बर चौक केसरी चौक से होते हुए लोहारा ग्राम छितौनी ग्राम चैनपुर बड़े है एदिल पुर पश्चिम पोखरे का रूट मार्च किया गया, रूट मार्च के दौरान लोगों से शांति की अपील की जा रही थी तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी वह पहचान किया जा रहा था प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह ने बताया शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी व रमजान संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है ऐसे में लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि भयमुक्त होकर अपने पर्व व त्यौहार को मनाए अगर कोई असामाजिक तत्व इसमें विघ्न डालने की कोशिश करता है तो इसके लिए हमें बताएं उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
Comments
Post a Comment