बिजली विभाग के हड़ताल से टूटा व्यापारियों का सब्र,सड़क पर उतरे व्यापारी।जुलूस की शक्ल में पहुंचे पावर हाउस पर दिया धरना।
बिजली विभाग के हड़ताल से टूटा व्यापारियों का सब्र,सड़क पर उतरे व्यापारी।जुलूस की शक्ल में पहुंचे पावर हाउस पर दिया धरना।
अतरौलिया नगर पंचायत में बिजली विभाग के घोसित हड़ताल से 10 घंटा पहले ही बिजली सप्लाई को पूरी तरह बाधित कर देने से आक्रोशित नगर व्यापारियों का सब्र उस समय टूट गया जब 36 घंटे से ऊपर हो जाने के बाद भी बिजली की सप्लाई चालू नहीं हो पाई। ब्यापारी जुलूस निकाल कर बौड़रा स्थित विद्युत उप केंद्र परिसर में जाकर धरने पर बैठ गए और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।व्यापारियों के समूह को देखकर अतरौलिया क्राइम निरीक्षक रफी आलम और यस आई प्रभात चंद्र पाठक के दल बल के साथ बड़ा पावर हाउस पहुंच गए और व्यापारियों को समझा-बुझाकर बिजली चालू करने के प्रयासों को बताया,
व्यापारियों द्वारा विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद फोन से व्यापारियों से अनुरोध किया कि हम यथासंभव प्रयास में लगे हुए हैं कि अतरौलिया की बिजली जल्दी से जल्द चालू करायी जाय।
वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों का आरोप है कि बिजली विभाग के कुछ मनमाने कर्मचारियों द्वारा गुप्त फाल्ट के कारण तमाम प्रयासों के बावजूद भी बिजली की सप्लाई चालू नहीं हो सकी।
इसके लिए उन्होंने मांग की कि ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कर जो जानबूझकर गुप्त फाल्ट किए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए ।
इसी मांग को लेकर व्यापारी धरने पर बैठ हुए है तथा बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Comments
Post a Comment