अतरौलिया, चोरों ने पुलिस को फिर दी चुनौती अवकाश प्राप्त शिक्षक के घर लाखों रुपए की चोरी।

अतरौलिया, चोरों ने पुलिस को फिर दी चुनौती अवकाश प्राप्त शिक्षक के घर लाखों रुपए की चोरी।ब्यूरो रिर्पोट आकाश मोदनवाल
स्थानीय थाना क्षेत्र के हाथीपुर गांव में बीती रात केंद्रीय विद्यालय कटनी मध्य प्रदेश से रिटायर अध्यापक जियालाल गौतम पुत्र नंदू गौतम के घर में चोरों ने छत के रास्ते से प्रवेश कर घर के अंदर के 3 दरवाजे मे बंद ताले को तोड़कर 10 लाख रुपए के जेवरात सहित ₹50 हजार की नगदी उड़ा ले गए ।थाना क्षेत्र के हाथीपुर गांव में कटनी मध्य प्रदेश से रिटायर शिक्षक जियालाल गौतम अपने परिवार सहित रहते हैं इनके चार बच्चे हैं बड़ा लड़का ऋषि कुमार प्राथमिक विद्यालय आजमगढ़ शहर में अध्यापक है जो परिवार सहित आजमगढ़ में रहता है। दूसरा लड़का स्वामित्व कुमार जूनियर हाई स्कूल बढ़या में अध्यापक है जो परिवार सहित घर रहता है। तीसरा लड़का सत्येंद्र कुमार कौशांबी जिले में जेई है जबकि चौथा लड़का सत्य प्रकाश इलाहाबाद में पढ़ाई कर रहा ।बीती रात छत के रास्ते घर में प्रवेश कर चोरों ने तीन कमरों में बंद ताले को तोड़कर दो अलमारी के लॉक को तोड़ा एवं इत्मीनान से 10 लाख रुपए के जेवरात सहित ₹50 हजार की नकदी लेकर निकल गए ।घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब एक कमरे में सो रहे परिवार के लोग दरवाजा खोलने लगे तो वह दरवाजा बाहर से बंद मिला । चोरी के दौरान एक बात की जानकारी हुई की चोर अपने साथ बोल्डर लेकर गए थे उनको आशंका थी कि अगर पकड़े गए तो छत के रास्ते से पत्थर के टुकड़े लोगों पर देखेंगे जिससे लोग नजदीक आने से परहेज करेंगे। इस संदर्भ में पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर दी गई है मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव जांच पड़ताल मे जुट गए।



Comments