मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के लारपुर जोखू स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को केवल चौकीदार औऱ सी एच ओ डॉ जितेन्द्र कुमार के भरोसे अस्पताल चलाया जारहा है।
मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के लारपुर जोखू स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को केवल चौकीदार औऱ सी एच ओ डॉ जितेन्द्र कुमार के भरोसे अस्पताल चलाया जारहा है।
मार्टीनगंज।आज़मगढ़
लारपुर जोखू स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को पत्रकारों की एक टीम अस्पताल की व्यवस्था एवं मरीजों की उपलब्धता व समस्याओं को जानने के लिए मौके पर गयी तो अस्पताल पर केवल प्रभारी चिकित्सक जितेन्द्र कुमार एवं चौकीदार अंगद मौजूद मिले। पूँछे जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि अस्पताल पर एम वाई सी गौरव मिश्रा, लैब टेक्निसियन सन्दीप प्रजापति एव वार्डब्यॉय चन्द्रशेखर नियुक्त हैं जो आज किसी कारणवश नही आये हुए है। पत्रकारों की टीम ने अस्पताल की समस्याओं एव ब्यवस्था पर पूंछा तो उपस्थित कर्मचारियों ने बताने से इनकार किया और अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए यहाँ से चले जाने की बात कही। वही नाम न छापने की शर्त पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल पर कोई भी कर्मचारी समय से नही आता है और न ही कोई इलाज की व्यवस्था है मरीजो के जाने पर केवल सर्दी, खाँसी एव बुखार की दवा देकर उच्च केन्द्र पर जाने की सलाह दे दी जाती है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्रवासियों को अस्पताल का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे लोगो मे असंतोष व्याप्त है।
Comments
Post a Comment