अतरौलिया ।अक़ीदत और उल्लास के साथ अदा की गई ईद की नमाज, लोगों ने अमन में शांति और तरक्की की मांगी दुआए ।
अतरौलिया ।अक़ीदत और उल्लास के साथ अदा की गई ईद की नमाज, लोगों ने अमन में शांति और तरक्की की मांगी दुआए बात दे कि आज शनिवार को नगर पंचायत अतरौलिया की जामा मस्जिद पर मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद अब्दुल बारी नईमी ने ईद उल फितर की नमाज जामा मस्जिद में 7:45 बजे व इत्तेहादे मिल्लत पर हाफिज साहिदे ने ईद की नमाज पढ़ाई । मस्जिद के इमाम अब्दुल बारी नईमी ने अपनी तकरीर में कहा कि ईद की खुशी रमजान मुबारक के सदके में मुसलमानों को मयस्सर होती है। ईद की खुशी ऐसी खुशी है जिसमें इंसानों के साथ ही फरिश्ते भी शरीक होते हैं। ईद का दिन अल्लाह के रहमो करम और मजदूरी मिलने का दिन है। अल्लाह के हुक्म पर एक महीना रोजे रखे गए ,रातों में नमाज इतरा भी पढ़ें ।खाने के अवकात के बदले भूख और प्यास की शक्ति को बर्दाश्त किया, अल्लाह के रास्ते में माल खर्च किया और जहां तक हो सका झूठ मत बोल चुगलखोरी गुस्सा और तमाम तरह की बुराइयों से बचते रहे और तबियत हासिल की। बंधुओं ने एक महीना अल्लाह की मजदूरी की और ईद का दिन उस मजदूरी का बरक़त मिलने का दिन है। जामा मस्जिद में नमाजियों की अत्यधिक संख्या होने की दशा में मस्जिद के बगल में स्थित गली में नमाज पढ़ने हेतु नमाजियों द्वारा टाट पट्टी बिछाई जाने लगी जिस पर अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक ने रोड पर नमाज पढ़ने से मना कर दिया। मस्जिद के आसपास पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही ।जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। इस दौरान रोजेदार नमाजियों ने अल्लाह से मुल्क में अमन और शांति की दुआएं मांगी।
ईद के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव अतरौलिया स्थित जामा मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दिए। बलराम यादव ने कहा कि ईद का पर्व आपसी सौहार्द व भाईचारे का पर्व है ।इस दौरान मुश्ताक अहमद कुरेशी,रज्जाक अंसारी के आवास पर पहुंचकर सेवई भी खाई और लोगो को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ईद हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है आपसी सौहार्द बनाए रखना ही इसका मुख्य उद्देश्य। इस मौके पर मुख्य रुप से जगदीश पांडे, सुभाष चंद जायसवाल, मुश्ताक अहमद ,चन्द्र शेखर यादव, रज़्ज़ाक़ अंसारी,जवेद अहमद, राधेश्याम यादव,सहित आदि लोग मौजूद रहे ,इनके अलावा भाजपा के दिनेश मद्देशिया, रामचन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र निषाद, व अन्य पार्टी के अभिमन्यु जायसवाल, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment